रांची(RANCHI): - सामान्य रूप से जब कभी विधानसभा का सत्र आहूत किया जाता है तो राजनीतिक दल जिनके विधायक होते हैं वह बैठक बुलाते हैं. झारखंड विधानसभा का भी मानसून सत्र 26 जुलाई से शुरू हो रहा है. इसको लेकर सत्ता पक्ष ने भी बैठक बुलाई है. विपक्ष यानी भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की भी बैठक होगी. लेकिन यह बैठक रविवार को होगी. जानते हैं क्यों इतने विलंब से यह बैठक बुलाई गई है.
भाजपा विधायक दल की बैठक के बारे में जानिए
विधायक दल की बैठक में सदन के अंदर की रणनीति पर चर्चा होती है. कैसे सवाल उठाए जाएंगे,किन्हे-किन्हे बोलने का मौका दिया जाना चाहिए. किन विषयों को सदन में उठना है आदि आदि विषयों पर चर्चा होती है. झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा. इस सत्र में कुल कार्य दिवस 6 दिन हैं. भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुछ दिल्ली में हैं. कुछ अलग-अलग स्थान पर हैं. इसलिए विधायक दल की बैठक रविवार को रखी गई है क्योंकि सत्र के पहले दिन कुछ औपचारिकता के बाद सदन की कार्यवाही सहित कर दी जाती है. इस बार 27 और 28 को सदन की कार्यवाही नहीं है, इसलिए नियमित रूप से 29 जुलाई से कार्यवाही शुरू होगी.इसी दृष्टिकोण से यह रखा गया है की 28 जुलाई की शाम 7 बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय में विधायक दल की बैठक होगी. मानसून सत्र में भाजपा पूरी मुस्तैदी के साथ गठबंधन सरकार को घेरने का प्रयास करेगी. उसके पास कई ऐसे ज्वलंत विषय हैं जिन पर सरकार को घेरा जा सकता है. उधर सत्ता पक्ष ने भी तैयारी कर ली है. विपक्ष को किस तरह से जवाब देना है, इस पर रणनीति बन रही है. झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले पांचवीं विधानसभा का यह अंतिम सत्र होने जा रहा है.
4+