- News Update
रांची(RANCHI): भाजपा द्वारा सचिवालय घेराव मामले में आज प्रदेश भाजपा के नेताओं को पूछताछ के लिए धुर्वा थाना बुलाया गया था. जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश समेत विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, विधायक समरी लाल और दीपक बड़ाइक समेत कई नेता धुर्वा थाना पहुंचे. सवालों का जवाब देने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि हम कानून का सम्मान करते हैं. लेकिन जिस प्रकार सरकार द्वारा राज्य में कानून व्यवस्था चरमरायी है, उसके लिए हम हमेशा आंदोलन करते रहेंगे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार डरी हुई है. इसलिए फर्जी मुकदमा कर हमें डराने का काम कर रही है,लेकिन हम डरने वालों में से नहीं है. हम निडर होकर हेमंत सरकार से लड़ेंगे, हम लोग तो गिरफ्तारी देने आए थे. लेकिन सरकार में हिम्मत है तो हमें गिरफ्तार करें. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि धारा 144 का उल्लंघन किसी भी भाजपा नेता या कार्यकर्ताओं ने नहीं किया है. राज्य सराकर हमारे उपर झूठा आरोप लगा रही है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि बीते 11 अप्रैल को सरकार के खिलाफ बीजेपी ने सचिवालय घेराव और हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ आंदोलन का आयोजन किया था. जिसमें हजारों की संख्या में पार्टी के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता रांची पहुंचे थे. जिसके बाद सभी कार्यकर्ताओं के द्वार घेराव यात्रा निकाली गई, लेकिन देखते ही देखते घेरान आंदोलन में तब्दील हो गयी. जिसके बाद पुलिस की ओर से घेराव यात्रा को रोकने के लिए बल प्रयोग किया गया. साथ ही आंसू गैस के गोले समेत वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया था. जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से पत्थर और पानी के बोतल भी फेंके गए थे. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई नेताओं पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. और उन्हें आज पूछताछ के लिए धुर्वा थाना बुलाया गया था.
Thenewspost - Jharkhand
4+

