जमशेदपुर(JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर के पटमदा के राशन डीलर द्वारा कार्डधारियों को कम राशन देने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद भाजपा नेता विमल बैठा के नेतृत्व में सीओ से मिले बांसगढ़ के ग्रामीण, डीलर पर उचित कार्रवाई की मांग की गई है. बता दें कि ये मामला पटमदा थाना क्षेत्र के लच्छीपुर पंचायत के अंतर्गत बांसगढ़ गांव की है. विमल बैठा के नेतृत्व में दो दर्जन कार्डधारी पटमदा सीओ सह प्रभारी एमओ चंद्रशेखर तिवारी से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा है.
एक या दो किलो कम अनाज का वितरण
इस मामले को लेकर भाजपा नेता विमल बैठा ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत है कि डीलर द्वारा प्रति व्यक्ति एक या दो किलो कम अनाज वितरण किया जा रहा है, कार्डधारियों द्वारा इसका विरोध करने डीलर बताते है कि उन्हें गोदाम से ही कम राशन दिया गया है. इसलिए सभी को कम राशन दिया जा रहा है.
डीलर द्वारा ग्राहकों के साथ गालीगलौज
भाजपा नेता ने बताया कि कार्डधारियों ने यह भी बताया कि डीलर पहले ही अंगूठा लगा लेते हैं और बाद में राशन वितरण करते हैं. इतना ही नहीं राशन लेने से इंकार करने पर गालीगलौज भी करते हैं. विमल बैठा ने गरीबों का हक छीनने वाले डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ताकि अन्य डीलर भी इससे सावधान हो जाए और आगे इस प्रकार की बेमानी दुबारा न हो.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा
4+