धनबाद ज़िले में आखिरकार भाजपा को लग ही गया डेंट, सिंदरी में हारी तो निरसा भी हाथ से निकला


धनबाद (DHANBAD) : धनबाद जिले के 6 विधानसभा सीटों में सिंदरी और निरसा भाजपा के हाथ से निकल रहा है. जबकि झरिया सीट फिर एक बार भाजपा के पास जाती दिख रही है. बाघमारा सीट पहले भी भाजपा के पास थी और इस बार भी भाजपा के पास ही जाती दिख रही है. धनबाद सीट के साथ भी वही बात है. टुंडी सीट भी झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास ही रहने की संभावना है. इसके अलावा चंदनकियारी सीट भाजपा को नुकसान दे रही है, तो बोकारो सीट भी भाजपा को नुकसान में डाल रही है.
यहां यह बताना जरूरी लग रहा है कि धनबाद लोकसभा में बोकारो और चंदनकियारी सीट आती है. इधर, टुंडी और बाघमारा सीट गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में चली जाती है. तो धनबाद जिले की अगर बात की जाए तो बीजेपी को नुकसान हो रहा है. 2019 में धनबाद जिले की चार सीट भाजपा के खाते में गई थी. उन में धनबाद, निरसा, सिंदरी और बाघमारा शामिल है. 2024 के चुनाव में धनबाद बाघमारा तो बीजेपी पाने में सफल दिख रही है, तो झरिया सीट पर नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. झरिया सीट भाजपा के खाते में जाती दिख रही है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+