देवघर(DEOGHAR):आगामी 2024 लोकसभा चुनाव और झारखंड में विधानसभा चुनाव फतह करने के लिए बीजेपी की ओर से जिला कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया. शायद यह पहला मौका है जब जिला स्तरीय बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र ने शिरकत किया है. इसके अलावा प्रदेश बीजेपी के महामंत्री प्रदीप वर्मा भी इस बैठक में मौजूद रहे. जिलाध्यक्ष सह स्थानीय विधायक नारायण दास की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सारठ विधायक रंधीर सिंह और जिला कार्यसमिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
30 मई से 30 जून तक चलेगा मासव्यापी अभियान चलेगा
केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 वर्ष 30 मई को पूरा हो रहा है. इसको यादगार बनाने के लिए बीजेपी पार्टी ने कई कार्यक्रम तय किया है. इसके तहत प्रत्येक विधानसभा वार 50 विशिष्ट लोगो की सूची बनाकर उनसे संपर्क कर केंद्रीय नेतृत्वकर्ता की उपलब्धि के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा डोर टू डोर जाकर इस नौ साल में राष्ट्र निर्माण की प्रमुख उपलब्धियों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युग परिवर्तन करने की पहल,महत्वपूर्ण विकास योजना, विश्व भर के नेतृत्व कर्ता के रुप पहचान बनाने वाले नरेंद्र मोदी के बारे में जानकारी दी जाएगी.
23 जून को ऐतिहासिक डिजिटल रैली को सम्बोधित करेंगे पीएम
30 मई से मासव्यापी कार्यक्रम के तहत 23 जून को पीएम नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे. वहीं 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर देशभर के 10 लाख बूथों पर पीएम नरेंद्र मोदी डिजिटल रैली के माध्यम से लोगों को संबोधित करेंगे. झारखंड प्रदेश के बीजेपी महामंत्री प्रदीप वर्मा ने बताया कि यह रैली विश्व मे सबसे बड़ा प्रसारण वाला रैली होगा.
2024 चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी
इस बैठक में मिले टिप्स के अनुसार आज से ही बीजेपी कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में जुट जाएंगे. प्रदेश महामंत्री ने बताया कि बीजेपी एक निश्चित रणनीति के तहत चुनावी मैदान में उतरती है. हार हो या जीत दोनों को खुले मन से स्वीकार करती है. बीजेपी स्वस्थ लोकतंत्र की व्यवस्था को मजबूत करने पर विश्वास रखती है. जिला स्तर की छोटी बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री नरेंद्र ने जो जीत का मंत्र दिया. उससे कार्यकर्ताओं का जोश हाई पर है. अब देखना होगा की इसका फायदा चुनाव में कितना बीजेपी को मिलता है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+