Tnp desk - भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पहुंचा यहां पर चुनाव आयोग से मिलकर मतदाता सूची घोटाला के संबंध में जानकारी दी. झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य में कई स्थानों पर खास तौर पर संथाल परगना के क्षेत्र में मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराई.बाबूलाल मरांडी ने कहा कि संथाल परगना के 6 जिलों में मुख्य रूप से बड़ी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठिए कथित रूप से मतदाता सूची में फर्जी दस्तावेज के आधार पर अपना नाम दर्ज करवा लिए हैं. पिछले 5 साल की तुलना में यह देखा गया है कि कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या बेतहाशा बढ़ गई है और इन मतदाताओं की संख्या में एक वर्ग विशेष का ही नाम है.
झारखंड में कहां क्या समस्या है जानिए
झारखंड के संथाल परगना के 6 जिलों में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठिए के निवासी होने का लगातार आरोप लगता रहा है.भारतीय जनता पार्टी इस विषय को जोरदार तरीके से उठा रही है.यहां तक कि कई विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में भी फर्जी दस्तावेज के आधार पर बांग्लादेशी घुसपैठिए भारतीय नागरिक बन गए हैं और वोट देने का अधिकार प्राप्त कर लिया है. पिछले लोकसभा चुनाव में मतदाता सूची का अवलोकन करने से यह पता चला कि कई स्थानों पर बड़ी संख्या में पुराने और वैद्य मतदाताओं के नाम काट दिए गए और वहीं बड़ी संख्या में नए मतदाता सूची में दर्ज हो गए हैं.उनमें भी एक वर्ग विशेष के नाम सबसे अधिक हैं .बाबूलाल मरांडी ने चुनाव आयोग से इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की है. मालूम हो कि संथाल परगना के दुमका, साहिबगंज,पाकुड़,गोड्डा,जामताड़ा और देवघर जिलों में बांग्लादेशी संख्या में रह रहे हैं.वैसे इनका प्रसार तो पूरे राज्य में हो गया है.
भाजपा के प्रतिनिधि मंडल के बारे में जानिए
सबसे बड़ी समस्या राजमहल विधानसभा क्षेत्र में देखी जा रही है.यहां के कई स्थानों पर मतदाताओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है.लगभग सवा सौ प्रतिशत अधिक मतदाता किसी-किसी स्थान पर बढ़ गए हैं.राजमहल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक अनंत ओझा ने इस संबंध में चुनाव आयोग को ज्ञापन दिया है.अनंत ओझा भाजपा के आज के प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे. चुनाव आयोग को इन्हीं का ज्ञापन सौंपा गया है.इस प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी के अलावा राज्यसभा सांसद और प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा और आदित्य साहू की शामिल थे.
4+