सरायकेला(SARAIKELA): सरायकेला जिले के तीनों विधानसभा में से सरायकेला और खरसावां विधानसभा की मतगणना 15 राउंड में पूरी होगी. ईचागढ़ विधानसभा की मतगणना 17 राउंड तक चलेगी. प्रत्येक राउंड के बाद प्रत्येक विधानसभा में निर्वाची पदाधिकारी द्वारा मतगणना का परिणाम माइक के जरिए अनाउंसमेंट किया जा रहा है. काउंटिंग के लिए सरायकेला विधानसभा के लिए 30 टेबल बनाए गये हैं. खरसावां और ईचागढ़ विधानसभा में बीस-बीस टेबल बनाया गया है. मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है.
वहीं, सरायकेला विधानसभा सीट से शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे भाजपा प्रत्याशी व पूर्व सीएम चंपाई सोरेन इस वक्त पीछे चल रहे हैं. पहले राउंड की गिनती के बाद झामुमो प्रत्याशी आगे हो गए हैं. झामुमो प्रत्याशी गणेश मोहाली 9823 वोट तो भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन 6,837 वोट पर हैं.
4+