रांची(RANCHI):झारखंड में बर्ड फ्लू से बचाव के लिए बिरसा मुंडा जैविक उद्यान के पक्षी घर को अगले 15 दनों तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं जैविक उद्यान के पक्षी प्रभाग के मुख्य द्वारा पर बैरिकेडिंग और नोटिस लगा दिया गया है. नोटिस में लिखा गया है कि अपरिहार्य कारणों से चिड़िया घर को अगले आदेश तक बंद किया गया है. बता दें कि झारखंड में बर्ड फ्लू से बचाव व सतर्कता को लेकर बिरसा मुंडा जैविक उद्यान प्रशासन भी अर्लट हो गई हैं.
जैविक उद्यान के निर्देशक जब्बर सिंह के अनुसार बर्ड फ्लू से बचाव के लिए उद्यान के पक्षी घर की सुरक्षा के लिए 15 दिनों के लिए बंद रखा गया है. वहीं जैविक उद्यान के निर्देशक ने बताया कि पक्षी केजों में हर दिन एंटी वायरल दवा और पाथवे पर चूना का छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही पक्षियों के खाने पीने में भी बदलाव किया गया है. हालांकि जैविक उद्यान के पक्षियों के नमूनों को जांच के लिए सैंपल कोलकाता भेजा गया था. वहीं बता दे कि उद्यान में अभी तक पक्षियों में बीमारी के कोई लक्षण नहीं पाये गये हैं.
मालूम हो कि बीते दिन रांची होटवार इलाके स्थित पशुपालन विभाग के क्षेत्रीय पोल्ट्री फार्म की मुर्गियों के नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी.वहीं पुष्टि के बाद संक्रमित क्षेत्र में चिकन-अंडा की बिक्री पर अगले आदेश तक रोक लगाया गया हैं.इस बीच 1700 मुर्गी और 450 बत्तख को भी मारा गया था. इसके बाद जिला प्रशासन ने अलर्ट कर प्रभावित इलाकों में मुर्गियों और उससे संबंधित उत्पादों की खरीद बिक्री पर भी रोक लगा दी है.
4+