हाईवा के नीचे आया बाइक सवार,15 फिट की दूरी तक घसीटा,पढे फिर क्या हुआ?


सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड्रा अमलगम स्टील एंड पावर लिमिटेड की ओर जाने वाली सड़क में के एक बाइक सवार हाईवा के नीचे आ गया. मिली जानकारी के अनुसार हाईवा अमलगम स्टील एंड पावर लिमिटेड की ओर जा रही थी. बताया जा रहा है कि ये घटना हाईवा चालक की लापरवाही के कारण हुआ है.युवक का नाम सुभाष प्रामाणिक बताया जा रहा है.
हाईवा के नीचे आया बाइक सवार
हाईवा युवक को 15 फिट तक घसीटते हुए ले गया.मौका मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. अमलगम स्टील कंपनी के जेसीबी से युवक को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. घटना के बाद घटनास्थल तफरी का माहौल रहा.ग्रामीण के प्रयास से और जेसीबी की सहायता से युवक को बाहर निकाला गया. उसके बाद उसे इलाज के लिए जेआरडीसीएल एंबुलेंस के द्वारा एमजीएम अस्पताल भेजा गया.
घायल की पहचान सुभाष प्रमाणिक के रूप में हुई है
घायल की पहचान सुभाष प्रमाणिक के रूप में हुई है, जो अमलगम स्टील प्लांट के एसएमएस विभाग में कांट्रेक्टर के अधीन काम करता है. जिस जगह यह दुर्घटना हुई, वह एक टर्निंग वाला हिस्सा है. इसी मोड़ पर तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें चपेट में ले लिया और लगभग 15 फीट तक घसीटते हुए ले गया.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
4+