जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बाइक और मोबाइल चोर गिरोह के कुख्यात सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि 8 अगस्त को जिला पुलिस ने 67 चोरी की बाइक बरामद की थी. उस वक्त इसका सरगना परमानंद सामत को गिरफ्तार नहीं किया जा सका था. पहले गिरफ्तार लोगो को पुलिस ने रिमांड पर लेकर जब पूछताछ की तो परमानंद सामत का पता मिला. वो जमशेदपुर में रह रहा था.
ढेरों बाइक और मोबाइल बरामद
पुलिस ने बीती रात उसको गिरफ्तार किया और उसके पास से 10 बाइक चोरी का और बरामद किया. साथ मे 53 चोरी का मोबाइल भी बरामद किया गया है जिसकी कीमत लाखो में है. साथ ही साथ एक चोरी का वीडियो कैमरा भी बरामद किया गया है जिसकी कीमत करीबन 2 लाख रुपया है. इस तरह जिला पुलिस ने झारखंड, बंगाल और ओडिसा का यह अंतर राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर सामानों की बरामदगी की है.
4+