नवोदय विद्यालय के 8वीं के छात्र ने की आत्महत्या, प्राचार्य ने बताया कारण, जानिए


दुमका (DUMKA): जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के 8वीं की छात्र चंदन कुमार सिंह ने रविवार को अपने छात्रावास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. चंदन कुमार सिंह सरैयाहाट थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी निर्मल सिंह के पुत्र थे. अब तक घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. घटना के बाद विद्यालय में गम का माहौल है. वहीं हॉस्टल के सभी छात्र सहमे हुए हैं. विद्यालय के प्राचार्य एनोस केरकट्टा ने बताया कि जांच के बाद घटना के कारणों का पता चल पाएगा.
फुटबॉल मैच खेलने के बीच लगा ली फांसी
जानकारी के अनुसार आठवीं कक्षा का छात्र चन्दन कुमार सिंह विद्यालय में चल रहे दो दिवसीय रीजनल फुटबॉल प्रतियोगिता देखने मैदान में अपने दोस्तों के साथ गया था. इस बीच वह अकेले हॉस्टल आ गया और रस्सी के सहारे पंखे में झूल आत्महत्या कर ली. आनन-फानन में विद्यालय प्रबंधक ने शव को उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही सरैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और प्राचार्य से घटना की सारी जानकारी ली. अभी आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ. घटना के बाद मृतक की मां रीता देवी दादा तूफानी सिंह हंसडीहा थाना पहुंची. मृतक का छोटा भाई कुंदन सिंह उसी विद्यालय में 6ठी कक्षा का छात्र है. वहीं हंसडीहा थाना पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+