बिहार: चुनाव में करारी हार के बाद भी आखिर लालू प्रसाद के इर्द-गिर्द ही क्यों घूम रही एनडीए की राजनीति !


धनबाद (DHANBAD) : बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बावजूद लालू प्रसाद यादव बिहार की सियासत में बने हुए है. एनडीए नेताओं की चर्चा उनके इर्द-गिर्द ही घूम रही है. उनको निशाने पर ले रहे है. कोई उन्हें रजिस्टर्ड अपराधी बता रहा है, तो कोई उनकी संपत्ति पर स्कूल खोलने की बात कर रहा है. इधर, बिहार में 10वीं बार मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार की सरकार माफिया और भ्रष्टाचार से अर्जित संपत्तियों पर सीधा प्रहार कर रही है. गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने स्पष्ट कर दिया है कि राजद सुप्रीमो लालू यादव की जब्त की गई संपत्ति पर सरकारी स्कूल खुलेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि लालू प्रसाद रजिस्टर्ड अपराधी है और चारा घोटाले में दोषी ठहराए जा चुके है.
उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई पहले लालू प्रसाद की कई संपत्तियों को अटैच कर चुके है. इसमें चिड़ियाघर के पास एक बड़ी बिल्डिंग है, जिस पर ताला लटका है. जनता के टैक्स से अर्जित घोटाले के पैसे से बनी प्रॉपर्टी पर ताला अब नहीं लटकने दिया जाएगा और सरकारी स्कूल खोला जाएगा. स्कूल खुलने से लालू प्रसाद को भी अच्छा लगेगा. उन्होंने ऐलानिया अंदाज में कहा कि अपराधी चाहे कितना भी बड़ा क्यों ना हो, वह कानून से ऊपर नहीं है. भ्रष्टाचार से कमाई गई हर संपत्ति को बिहार सरकार जब्त करेगी और जनता के हित में उपयोग करेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि वह धमकी किसी को नहीं देते, बल्कि कार्रवाई करते हैं और इसी कड़ी में जब्त संपत्तियों पर स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
बिहार के आम लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है. डरना तो अपराधियों को चाहिए, जिन्हें या तो सुधारना होगा या बिहार छोड़ना होगा. गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को दीघा में कहा कि 60 फ़ीसदी अपराध जेल से हो रहे है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अपराध पर रोक लगाने के लिए संकल्पित है और इस दिशा में तेजी से काम हो रहे है. सारे माफिया जेल भेजे जाएंगे, कोई माफिया जेल के बाहर नहीं होगा. कोई कितना भी ताकतवर क्यों ना हो, अपराध करके बच नहीं सकता. अपराधियों में कानून-व्यवस्था का डर होना चाहिए. आप लोग इसका परिणाम शीघ्र देखेंगे. सम्राट चौधरी ने कहा कि चारा घोटाले की अभियुक्तों के घर जब्त किए जाएंगे, सरकार उनके घरों में स्कूल खोलेगी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+