बिहार पुलिस ने धनबाद में पढ़िए-कैसे किया साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा, अब आगे क्या !


धनबाद (DHANBAD) : बिहार पुलिस ने धनबाद में साइबर अपराध के मामले का एक बड़ा खुलासा किया है. जिस युवक को मोहल्ले वाले शरीफ समझ रहे थे, वह बड़ा साइबर ठग निकला. साइबर ठगी गिरोह का वह मजबूत कड़ी हो सकता है. शनिवार को बिहार के मुजफ्फरपुर साइबर थाना की पुलिस ने धनसार इलाके में छापेमारी की. तब इस बात का खुलासा हुआ. रवि कुमार रजक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उस पर ऑनलाइन ठगी में शामिल होने का डायरेक्ट आरोप है.
2.24 लाख रुपए की साइबर ठगी का है आरोपी
सूत्रों के मुताबिक मुजफ्फरपुर साइबर थाना में ठगी के शिकार एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ 2.24 लाख रुपए की साइबर ठगी की गई है. उसके बाद साइबर थाना पुलिस ने तकनीकी जांच शुरू की. बैंक ट्रांजैक्शन, डिजिटल फुटप्रिंट और खातों की पड़ताल शुरू हुई ,तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये. अब बिहार सहित धनबाद की पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में है कि इस गैंग में और कौन-कौन से लोग शामिल हैं और गिरफ्तार युवक की सांठ गाँठ किस किस गिरोह से है.
औपचारिकताओ के बाद पुलिस ले गई बिहार
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को एसएनएमएमसीएच में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया, जहां आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे मुजफ्फरपुर ले जाया गया. मुजफ्फरपुर साइबर थाना के अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि आरोपी के खाते का इस्तेमाल ठगी की रकम को मंगाने और निकालने के लिए किया गया. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस साइबर ठगी गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं तथा क्या आरोपी किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+