रामगढ़ के ज्वेलरी शॉप में तीन करोड़ की डकैती से दहशत, भुरकुंडा बाजार में हथियारबंद बदमाशों ने जेवर दुकान को बनाया निशाना


रामगढ़ (RAMGARH): रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक ज्वेलरी दुकान में बड़ी लूट की वारदात सामने आई है. भुरकुंडा ओपी क्षेत्र स्थित विजय ज्वेलर्स में हथियारों से लैस पांच अपराधियों ने धावा बोलकर करीब तीन करोड़ रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने और नकद राशि लूट ली है. पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार शनिवार शाम दुकानदार विजय वर्मा दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान चार-पांच युवक ग्राहक बनकर दुकान में पहुंचे और शादी के लिए सोने-चांदी के गहने देखने की बात कही. जैसे ही दुकानदार ने गहने दिखाने शुरू किए वैसे ही एक अपराधी ने शटर गिरा दी. इसके बाद अंदर मौजूद अन्य बदमाशों ने पिस्तौल निकालकर दुकानदार विजय वर्मा और कर्मचारियों विशाल, राजकुमार व डोमन को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया और उनके साथ मारपीट की.
लुटेरों ने हंगामा करने पर जान से मारने की धमकी दी और देखते ही देखते दुकान में रखे सभी कीमती जेवरात और दिनभर की बिक्री से जुटाई गई नकदी समेट ली. बताया जा रहा है कि अपराधी करीब डेढ़ किलो सोने के गहने, लगभग एक क्विंटल चांदी और नकद रकम पांच बैग और झोलों में भरकर फरार हो गए.
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए. सूचना पर भुरकुंडा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके.
भुरकुंडा थाना के सब इंस्पेक्टर अजीत ने बताया कि ज्वेलरी दुकान में लूट की सूचना मिली है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं. जांच पूरी होने के बाद ही विस्तृत जानकारी दी जा सकेगी.
4+