रांची(RANCHI): झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी के खिलाफ बूढ़ा पहाड़ में बड़ी साजिश रची गई.जिसकी भनक लगने के बाद त्रिपाठी जान बचा कर जंगल के रास्ते भाग निकले है.इसके बाद पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई. साथ ही त्रिपाठी की गाड़ी अभी भी मण्डल डैम के इलाके में फसी है.
द न्यूज पोस्ट से बात करते हुए के एन त्रिपाठी ने बताया कि दो दिन पहले उनका एक कार्यक्रम बूढ़ा पहाड़ इलाके में तय हुआ. विस्तापितों की समस्या जानने के लिए वह बूढ़ा पहाड़ जा रहे थे. इसकी सूचना लिखित रूप से DGP झारखंड और SP पलामू को भी दिया गया. अपने तय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए वह मण्डल डैम के रास्ते बूढ़ा की ओर बढ़ रहे थे.
.jpeg)
इसी बीच मण्डल डैम से कुछ दूर पहले एक व्यक्ति खड़ा दिखा. इनकी गाड़ी को रोकवा और उसने बताया कि बूढ़ा पहाड़ में हमला हो सकता है. वहाँ का कार्यक्रम रद्द कर दीजिए और वापस चले जाइए. इसके बाद भी उन्होंने जाने की जिद की. लेकिन उसने साफ कहा कि जान भी जा सकती है. इसके बाद त्रिपाठी को लगा की कुछ हो सकता है. जैसे ही गाड़ी वापस मोड़ कर बढ़े वैसे ही उनके आगे चल रही गाड़ी का टायर ब्लास्ट हो गया. ऐसे जगह में हुआ जहां साइड से उनकी गाड़ी निकालने का रास्ता भी नहीं था.
इतना होता देख त्रिपाठी पैदल ही वहाँ से आगे बढ़े,कुछ दूर चलने के बाद उन्हे एक पिकअप दिखी. जिसके बाद उन्होंने पिकअप को रोकवाया और वहाँ से भाग कर अपनी जान बचाई.इसके बाद बरवाडीह थाना पहुँच कर मामले की लिखित शिकायत की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद SDPO समेत अन्य पुलिस अधिकारी घटना स्थल के लिए निकले है.
के एन त्रिपाठी ने बताया कि वह हर दिन कई कार्यक्रम में भाग लेने जाते है. इस बीच एक षडयंत्र रचा गया. हो सकता था की वह चले जाते तो उनके साथ कुछ भी घटना घट सकती थी.
4+