रांची(RANCHI): झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले रघुवर दास की सक्रिय राजनीति में इंट्री हो सकती है. ठीक चुनाव से पहले झारखंड में भाजपा एक अलग प्लान पर काम कर रही है. जिसमें एक मजबूत कड़ी ओडिसा के राज्यपाल रघुवर दास है. इनके प्रदेश भाजपा में वापसी से एक मजबूती संगठन को मिलेगी. यही वजह है कि अब राज्य की सक्रिय राजनीति में वापसी कराई जा सकती है. फिलहाल रघुवर दास दिल्ली में मौजूद है. सूत्रों की मानें तो जल्द ही झारखंड की राजनीति में इनकी वापसी की संभवना है.
बता दें कि रघुवर दास झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके है. भाजपा केन्द्रीय कमिटी में इनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है. लेकिन बीच में ओडिसा का राज्यपाल बना दिया गया. अब फिर से चर्चा है कि रघुवर दास झारखंड में वापसी कर सकते है. लगातार सोशल मीडिया और अन्य जगह पर रघुवर दास कि चर्चा भी जोर शोर से जारी है. रघुवर दास के समर्थक उनके वापसी का दबाव बना रहे है. जब भाजपा के प्रत्याशी के चयन को लेकर राय सुमारी हुई तो इस दौरान भी रघुवर दास कि चर्चा हुई.
अब इस बीच रघुवर दास दिल्ली दौरे पर है. सूत्रों कि मानें तो दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात हुई है. इससे पहले देखे तो रघुवर दास से मिलने झारखंड भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी हिमंता ने भी मुलाकात कि थी. इसके बाद चर्चा को और जोर मिला है. अब सूचना है कि आने वाले दिनों में क्या होगा यह आने वाले एक सप्ताह में साफ हो जाएगा. लेकिन तक तक राज्य में चर्चा और कयास जारी रहने वाले है.
4+