धनबाद(DHANBAD): 2024 के मंत्रिमंडल में धनबाद के हाथ एक बार फिर सन्नाटा लगा है. उम्मीद की जा रही थी कि टुंडी से झामुमो के विधायक मथुरा प्रसाद महतो इस बार मंत्री बन सकते है. वह रेस में आगे -आगे भी चल रहे थे. लेकिन गोमिया के विधायक योगेंद्र महतो ने बाजी मार ली है. और मथुरा महतो को मंत्री पद नहीं मिलने जा रहा है. बगल के जिले गिरिडीह के विधायक सुदिब्य सोनू भी मंत्री बन रहे है. ऐसे में धनबाद के हाथ में इस बार भी कुछ नहीं लगने जा रहा है. वैसे धनबाद ज़िले से माले के दो विधायक जीते हैं, लेकिन माले मंत्रिमंडल में ही शामिल नहीं हो रहा है. झारखंड मंत्रिमंडल को लेकर कांग्रेस और राजद के कोटे से मंत्री का नाम तो पहले ही सामने आ गया था.
लेकिन अब झामुमो कोट से भी कौन लोग मंत्री पद की शपथ लेंगे, यह साफ हो गया है. जानकारी के अनुसार झामुमो कोटे से चाईबासा के विधायक दीपक बिरुआ ,घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन, गिरिडीह के विधायक सुदिब्य सोनू, बिशनपुर से विधायक चमरा लिंडा, गोमिया के विधायक योगेंद्र महतो, मधुपुर के विधायक हफीजुल हसन, झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोटे से आज मंत्री पद की शपथ लेंगे. जबकि कांग्रेस की ओर से छतरपुर के विधायक राधा कृष्ण किशोर, महागामा से विधायक दीपिका सिंह पांडे, मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ,जामताड़ा से विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी मंत्री बनने जा रहे है. राजद कोटे से गोड्डा के विधायक संजय प्रसाद यादव मंत्री पद की शपथ लेंगे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+