धनबाद(DHANBAD): झारखंड में चुनाव कब होंगे, शुक्रवार यानी आज इसकी घोषणा हो सकती है. निर्वाचन आयोग आज विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. चुनाव आयोग ने जहां-जहां चुनाव होने हैं, वहां का दौरा भी किया था. झारखंड भी टीम आई थी. झारखंड में भी चुनाव को लेकर कई तरह के अटकलें है. वैसे संभावना जताई जा रही है कि आज चुनाव आयोग महाराष्ट्र, हरियाणा, जम्मू कश्मीर और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा कर सकता है. वैसे भी झारखंड में चुनाव को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है कि अन्य राज्यों के साथ झारखंड में भी विधानसभा के चुनाव कराये जा सकते है.
चुनाव तैयारी को लेकर निर्वाचन आयोग की टीम झारखंड का भी दौरा कर चुकी है. अब देखने वाली बात यह होगी कि झारखंड में चुनाव की घोषणा आज होती है अथवा नहीं. झारखंड विधानसभा का कार्यकाल अगले साल के जनवरी के पहले सप्ताह में समाप्त होने जा रहा है. वैसे भी झारखंड में चुनाव की राजनीति अभी से ही शुरू हो गई है. एनडीए हो अथवा महागठबंधन, सभी चुनाव की तैयारी को लेकर अपनी तरकश से तीर छोड़ रहे है. देखना दिलचस्प होगा कि अन्य राज्यों के साथ ही झारखंड के चुनाव की आज घोषणा होती है अथवा चुनाव आयोग झारखंड की घोषणा बाद में करेगा.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+