टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पूरे पश्चिम बंगाल (West Bengal) में इस वक्त तनावपूर्ण स्तिथि बनी हुई है. लोग इंसाफ के लिए सड़क पर उतरे हुए हैं. हॉस्पिटल्स के ओपीडी(OPD) में ताला लटका हुआ है. पूरे राज्य में बंद का माहौल है. लोग इंसाफ के लिए नारे लगा रहे हैं और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. देशभर के रेजिटेंड डॉक्टर्स भी हड़ताल पर है. ऐसे में आज बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी सड़क पर उतरने वाली हैं. कोलकाता में हुए ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर मामले में दोषियों को सजा दिलाने के लिए वह रैली निकालेंगी. साथ ही सीएम ममता बनर्जी ने दोषियों को पकड़ने के लिए CBI को 18 अगस्त तक का अल्टीमेटम भी दे दिया है.
सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए : BJP प्रदेश अध्यक्ष
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली के अलावा BJP पार्टी भी विरोध प्रदर्शन के लिए कोलकाता में CM आवास तक कैंडल मार्च निकालेगी. BJP के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार का कहना है कि, ममता बनर्जी को अपने सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. पूरे राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गई है.
IMA ने किया 24 घंटे के लिए पूरे देश में हड़ताल का ऐलान
वहीं, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की तरफ से 24 घंटे के लिए देश में डॉक्टरों की हड़ताल का ऐलान किया गया है. ये हड़ताल 17 अगस्त की सुबह 6 बजे से लेकर 18 अगस्त की सुबह 6 बजे तक चलेगा. हड़ताल के दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी.
4+