जामताड़ा:- जामताड़ा में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है.डाउन रेल लाइन में पर ट्रेन से कट कर दर्जनों लोगों की मौत की खबर है. हालांकि इस ख़बर की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि काला जोरिया रेल फाटक हाल्ट के पास ट्रेन से उतर कर मजदूर लाइन पार कर रहे थे.तभी उधर से डाउन ट्रैक पर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गये.जिससे दर्जनों लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. जानकारी के मुताबिक 12 लोगों के हतहत की सूचना है,वही, कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना मिल रही है. रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गयी है.
लाइन पार करने के दौरान हादसा
बताया जा रहा है कि आसनसोल जसीडीह ट्रेन की चपेट में सभी लोग आए है.मेमू ट्रेन से उतरने के बाद लाइन पार करने के दौरान हादसा हुआ है.घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के आला अधिकारी के साथ रेलवे पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है.साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है.वहीं घायलों को नजदीक के अस्पताल में भेजा जा रहा है.
जामताड़ा विधायक इरफान ने जताया दुख
इस मामले में जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने दुख जताया है.उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी मिलने के बाद गहरा दुख हुआ है.उन्होंने त्वरित जिला प्रशासन से बात कर घायलों के बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया है.साथ ही पूरे मामले की जांच करने की मांग की है.उन्होंने कहा कि इस मामले में मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने का काम करेंगे
4+