धनबाद(DHANBAD):धनबाद के जोगता में शुक्रवार को हुई फायरिंग और बमबाजी की घटना करने वालों पर शिकंजा कसता जा रहा है.अब उनके नाम गुंडा रजिस्टर में तो दर्ज होगा ही,क्राइम कंट्रोल एक्ट में भी बुक हो सकते है.ऐसी घटनाओं के पीछे अवैध कमाई और वर्चस्व ही मुख्य वजह सामने आई है. पुलिस जांच में भी यह सब बातें सामने आई है. एस एसपी का कहना है कि पिछले दिनों हुई घटना में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उन लोगों ने अपनी स्वीकारोक्ति बयान में कहा था कि उन्हें न खदान से मतलब है ना कोयला से. उन्हें कहा गया था कि₹5000 दिए जाएंगे,तुम जाकर पत्थर फेंको ,हंगामा करो. इससे स्पष्ट होता है कि जोगता में जिस तरह की घटना घटी है, उसके पीछे कोई और है. यह एक तरह से संगठित अपराध है और इसके पीछे सफेदपोश होते हैं.
शनिवार की रात नामजद लोगों की गिरफ्तारी के लिए 25 से 30 जगह पर छापेमारी की गई
एसएसपी ने कहा कि सिजुआ कांड में एफआईआर कर ली गई है और शनिवार की रात नामजद लोगों की गिरफ्तारी के लिए 25 से 30 जगह पर छापेमारी की गई. लेकिन वह लोग घर पर नहीं मिले.हालांकि पुलिस हंगामा करने वालों की तस्वीर और वीडियो इकट्ठा कर लिया है. मुंह पर कपड़ा बांधकर पुलिस की मौजूदगी में इस तरह के कांड करने वाले अब बचेंगे नहीं .उन्होंने कहा कि हंगामा के स्थान पर मुंह पर कपड़ा बांधकर पहुंचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का कानूनी अधिकार पुलिस के पास है. पुलिस किसी भी हालत में उन्हें छोड़ने नहीं जा रही है. धनबाद में वर्चस्व के लिए जो खेल होता है, वह पुलिस की नजर में है और इसके मास्टरमाइंड अब पुलिस से बच नहीं सकते हैं.
ढुल्लू महतो, जेएमएम के नेता हरेंद्र चौहान और कांग्रेस से राजकुमार महतो भी आरोपी बने हैं
हथियार का इस्तेमाल करना, गाली गलोज करना, गोलीबारी करना यह सब अब नहीं चलेगा. एसएसपी ने कहा कि ऐसे लोगों की सूची पुलिस बना रही है और जो लोग तीन या तीन से अधिक मामलों में शामिल पाए जाएंगे, उनके नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज होंगे और उनके खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट का भी प्रस्ताव जिला पुलिस तैयार करेगी.इस मामले को लेकर पुलिस ने 100 से अधिक नामजद और लगभग ढाई सौ अज्ञात लोगों पर मुकदमा कायम किया है. इस मामले में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हरेंद्र चौहान और कांग्रेस नेता राजकुमार महतो भी आरोपी बने हैं. पूरे मामले की जांच के लिए ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है. जो हर एक पहलुओं की जांच करेगा. और इस तरह रिमोट से फायरिंग और बमबाजी कराने वाले लोग अब कानून के शिकंजे में होंगे.अब उनके लुका छिपी का खेल नहीं चलेगा.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+