मिडिल क्लास को मिली बड़ी राहत!अब 12 लाख तक कोई टैक्स नहीं
.jpg)
TNPDESK: देश के मिडिल क्लास परिवार के लिए मोदी सरकार ने बड़ी राहत दी है. आम बजट में 12 लाख रुपये तक टैक्स को फ्री कर दिया है. इससे पहले पाँच लाख रुपये की कमाई पर सालाना टैक्स देना पड़ता था. लेकिन अब मोदी 3.0 बजट में बड़ा बदलाव किया गया. वित्त मंत्री निर्मानल सीता रमन ने बजट पेश करते हुए मिडिल क्लास को राहत दिया है. जिससे देश के एक बड़े तबके पर इसका असर पड़ेगा.
बता दें कि महीने में एक लाख रुपये की इनकम है और सालाना 12 लाख तो अब आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा.यह एक बड़ी राहत देश के लोगों को दी गई है. इस बजट में सभी वर्ग के लोगों ध्यान में रखा गया है. मिडिल क्लास से लेकर एक किसान और गरीब सभी को केंद्र में रख कर बजट पेश किया गया है.
4+