बड़ी खबर:14 दिसंबर से बंगाल के टोटो पाकुड़ में नहीं कर पाएंगे एंट्री, DTO का सख्त आदेश


पाकुड़(PAKUR): झारखंड के पाकुड़ जिले और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले की सीमा पर अब ई-रिक्शा (टोटो) के आवागमन को लेकर जिला प्रशासन ने नई व्यवस्था लागू कर दी है. यह नया नियम 14 दिसंबर से लागू होगा. जिला परिवहन पदाधिकारी मिथलेश चौधरी ने जानकारी दी कि अब पश्चिम बंगाल से पाकुड़ आने वाले ई-रिक्शा यानी टोटो सिर्फ चांदपुर सीमा तक ही यात्रियों को ला सकेंगे.
बंगाल से आने वाली सवारी टोटो को रोका जाएगा
चांदपुर सीमा पर बंगाल से आने वाली सवारी टोटो को रोका जाएगा. इसके बाद पाकुड़ के स्थानीय टोटो चांदपुर सीमा से इन सवारियों को लेकर पाकुड़ शहर तक पहुंचाने का काम करेंगे. यह व्यवस्था पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और झारखंड के पाकुड़ जिला की सीमा पर टोटो परिचालन को नियंत्रित रखने और संचालन को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान के तहत शुरू की जा रही है.
DTO का सख्त आदेश
डीटीओ मिथलेश चौधरी ने टोटो और ऑटो चालकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अब सभी चालकों के लिए ड्रेस कोड का पालन और वैध लाइसेंस रखना अनिवार्य होगा. बिना ड्रेस कोड और बिना लाइसेंस के पकड़े जाने पर चालकों पर मोटर वाहन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. इस नियम का सही ढंग से पालन कराने के लिए जिला परिवहन विभाग ने टोटो डीलरों और मालिकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी की है, जिसमें सभी को नए निर्देशों की जानकारी दी गई है.
रिपोर्ट-विकास कुमार
4+