BIG BREAKING: ईडी के समन अवहेलना मामला: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो बजे होंगे कोर्ट में पेश


रांची(RANCHI): झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी के समन अवहेलना मामले में एमपी एमएलए विशेष अदालत में शनिवार की दोपहर दो बजे पेश होंगे. इस दौरान कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कोर्ट परिसर में सीएम की पेशी को लेकर सुरक्षा को लेकर खुद एसपी मौजूद रहेंगे.
बता दे कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने 10 समन भेजा था. जिसमें 2 पर ही हेमंत सोरेन उपस्थित हुए बाकी समन को नजर अंदाज कर दिया. जिसपर ईडी ने कोर्ट का रुख किया और इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर इस मामले को चुनौती दी. लेकिन हाई कोर्ट ने हेमंत सोरेन को राहत दी और कोर्ट में सशरीर पेशी से छूट दी लेकिन एक बार कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया. जिसका पालन करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एमपी एमएलए विशेष अदालत में पेश होंगे.
4+