बड़ी खबर: साहिबगंज में कृषि ऋण के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी, एक्शन में पुलिस, बिचौलिया गिरफ्तार


साहिबगंज(SAHIBGANJ):साहिबगंज जिले में इन-दिनों कृषि ऋण दिलाने के नाम ग्रामीण इलाकों के लोगों को बिचौलिया किस्म के लोगों के द्वारा धोखाधड़ी का शिकार बनाया जा रहा है.वहीं हैरान कर देने वाला मामला जिले के बोरियो थाना क्षेत्र के पुआल गांव से सामने आया है.जहाँ कृषि ऋण दिलाने के नाम पर आधा दर्जन से अधिक लोगों से धोखाधड़ी कर उनसे मोटी रकम वसूली गई.
लोगों ने बिचौलिया को ग्राम प्रधान को सुपुर्त कर दिया
जैसे ही इसकी भनक गाँव के बुद्धिजीवी ग्रामीणों को लगी तो उन लोगों ने आरोपित बिचौलिया को पकड़कर ग्राम प्रधान संग्राम सोरेन को सुपुर्त कर दिया.जिसके बाद ग्राम प्रधान ने उसे बोरि यो थाना पुलिस के हवाले कर दिया.वहीं ग्रामीण श्यामू हेंब्रम,मंझली सोरेन, मंगल मरांडी,टेरेसा मरांडी,मरांग मय सोरेन,डुला टुडू, उर्मिला मुर्मू,झोंकड़ मुर्मू और सिदो सोरेन ने बताया कि बिचौलिया ने 18 हजार रुपए का कृषि ऋण दिलाने और उसकी राशि को आधा आधा बांटने का लालच दिया था,साथ ही ऋण पूरी तरह माफ होने की बात कहकर ग्रामीणों को झांसे में लिया गया.
पढे कैसे हुआ खुलासा
इसका बड़ा खुलासा तब हुआ जब तीन दिसंबर की शाम करीब 6 बजे एसबीआई से आए मोबाइल मैसेज में खाते में 55,692 रुपए जमा होने और 53 हजार रुपए निकासी की जानकारी मिली, जबकि लाभुकों को केवल 7,500 रुपए दिए गए थे.
ठगी बैंक कर्मी और बिचौलिया की मिलीभगत से ही हुई है
दरअसल ग्रामीणों का आरोप है कि यह ठगी बैंक कर्मी और बिचौलिया की मिलीभगत से ही हुई है,शिकायत के बाद एएसआई प्रभा शंकर दुबे व विरम मरांडी दलबल के साथ पहुँचे और बिचौलिया को पकड़कर पूछताछ करने के लिए थाना लेकर चले आये,इधर पूरी घटना को लेक र बोरियो थाना प्रभारी रोहित कुमार ने जांच की पुष्टि की है तो उधर एसबीआई मैनेजर पंकज कुमार ने बैंक पर लगे आरोपों को निराधार बता ते हुए सीसीटीवी जांच की बात कही है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
4+