रांची(RANCHI): झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले कुछ बड़ा होने वाला है. झामुमो छोड़ कई नेता भाजपा में शामिल हो सकते है. इसके चर्चे लगातार सियासी गलियारों में जारी है. इसी बीच झामुमो के निष्काषित लोबिन और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की मुलाकात ने झारखंड की राजनीती को गरमा दिया है. करीब एक घंटे से अधिक लोबिन और चंपाई की मुलाकात हुई है. इस मुलाकात में क्या कुछ बाते हुई यह दोनों नेताओं मीडिया को बताने से परहेज किया है.
चंपाई सोरेन के मोराहबादी स्तिथ आवास पर लोबिन की मुलाकात हुई है. इस मुलाकात के कई मायने हो सकते है. जिस तरह से शुक्रवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने की चर्चा शुरू हुई. इस बीच चंपाई से जब मीडिया ने इस सवाल को पूछा तो उन्होंने इस पर बोलने से परहेज कर दिया. कहा कि इस सवाल का जवाब ही नहीं है. इसके बाद चंपाई सोरेन शनिवार की सुबह रांची पहुंचे. रांची पहुंचने के बाद चंपाई से उनके आवास पर पहुँच कर लोबिन ने मुलाकात की है. इससे संकेत साफ है कि राजनीति में कुछ भी संभव है.
बता दे कि झामुमो से निष्काषित लोबिन हेमब्रम खुल कर भाजपा में शामिल होने की बात बोल चुके है. उन्होंने साफ कहा कि उनके साथ और भी लोग भाजपा में शामिल होंगे.अब वह और लोग कौन है यह लोबिन बताने से परहेज कर रहे है. उनका कहना है कि एक से दो दिन में सभी चीजे सबके सामने होगी. लेकिन लोबिन के बयान और चंपाई की चुप्पी ने कई चर्चाओं को हवा दे दिया है. आने वाला एक से दो दिन झारखंड की राजनीति के लिए बड़ा दिन हो सकता है. बड़ा उलट फेर देखने को मिल सकता है.
4+