देवघर(DEOGHAR):देवघर नगर निगम में 265 ऐसे लोगों का घर है जिन्होंने होल्डिंग टैक्स कई सालों से नही जमा किया है . अब ऐसे बकायेदारों को एक सप्ताह का समय नगर निगम द्वारा दिया गया है.अगर इस बीच बकायेदार होल्डिंग टैक्स जमा नही करते है तो उनके ऊपर नगर पालिका अधिनियम के तहत कार्यवाई करने का निर्णय लिया गया है.
5000 रुपये से ऊपर वाले 265 बकायेदार को नोटिस भेजा जा रहा
देवघर नगर निगम के आयुक्त सह प्रशासक रोहित सिन्हा के निर्देशानुसार राजस्व बढ़ोतरी को लेकर सहायक नगर आयुक्त एवं नगर प्रबंधक ने राजस्व शाखा की समीक्षा की।इस बैठक में टैक्स वसूली करने वाले संबंधित एजेंसी एसपीएस द्वारा 265 बकायेदारों की लिस्ट दी गई है जिनके द्वारा होल्डिंग टैक्स का भुगतान विगत कुछ वर्षों से नही किया जा रहा है . बैठक में मौजूद अधिकारी ने एजेंसी को सभी 265 लोगों को नोटिस भेज कर एक सप्ताह के अंदर होल्डिंग टैक्स की राशि वसूली करने का सख्त निर्देश दिया है . एजेंसी को जिनके द्वारा भुगतान नही किया जाता है वैसे सभी बकायेदारों पर नगर पालिका अधिनियम के अनुसार कार्यवाही करने के लिए भी निर्देश दिया गया है . नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले 265 ऐसे लोग निवास कर रहे है जिनके मकान का होल्डिंग टैक्स 5 हज़ार रुपये से अधिक है . ऐसे में निगम का 265 बकायेदारों के बीच 28 लाख 33 हज़ार 4 रुपिया बाकी है सभी अगर अपना होल्डिंग टैक्स जमा कर देंगे तो निगम को उक्त राशि का राजस्व प्राप्त होगा .
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+