- News Update
- Jharkhand News
टीएनपी डेस्क (Tnp desk):- चंपई सोरेन सरकार ने बहुमत का बेड़ा पार कर लिया है. मुख्यमंत्री की कमान संभालने के बाद चंपई सोरेन लगातार एक्टिव दिख रहे हैं. राज्य की विधि व्यवस्था के साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं. इसी कड़ी में चंपई सोरेन ने एक ओर बड़ा तोहफा राज्यवासियों को दिया है.
125 यूनिट मुफ्त बिजली
चंपई सरकार ने अधिकारियों के साथ बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है. इससे पहले प्रदेश में हर महीने 100 यूनिट मुफ्त बिजली लोगों को दी जाती थी.
आपको बाता दे , 6 फरवरी को झारखंड की नई सरकार ने सदन में बहुमत साबित किया था. चंपई सोरेन मुख्यमंत्री बननेके बाद लगातार कुछ न कुछ कर रहे हैं. सोरेन सराकार एक्टिव रहते हुए लगातार निर्णय ले रही है. हाल ही हुए पेपर लीक मामले में भी सरकार ने संज्ञान लिया और एसआईटी गठित करने का निर्देश दिया.
चंपई सोरेन पहले ही अपनी सरकार को हेमंत पार्ट टू कह चुके हैं. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भी कह चुके हैं कि हेमंत बाबू के कामों को आगे बढ़ाना है. अभी तक देखा जाए तो चंपई सोरेन काफी सजग तरीके से कदम बढ़ाने के साथ लगातार फैसले लेते जा रहे हैं. अपनी सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग में भी गंभीर फैसले लिए.
Thenewspost - Jharkhand
4+

