Big Breaking : इधर मोदी सरकार का शपथग्रहण उधर कश्मीर में आतंकी हमला , 9 पर्यटकों की मौत
.jpeg)
टीएनपीडेस्क(TNPDESK): एक तरफ तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण चल रहा था.तो दूसरी ओर आतंकियों ने नापाक हरकत की है.जम्मू में श्रद्धालुओं से भरी बस पर हमला कर दिया.इस हमले में 09 श्रद्धालुओं की मौत हो गई.वहीं 33 से अधिक घायल है.वारदात के बाद जम्मू पुलिस,सेना और CRPF ने अभियान शुरू कर दिया है.
राजौरी इलाके में हमला
बताया जा रहा है कि राजौरी जिले के सीमा से लगे पौनी इलाके हमला हुआ है.श्रद्धालुओं से भरी बस शिव खोरी से कटरा जा रही थी.इस दौरान बस को अग्न्यायास्त्रो से आंतकवादियो ने निशाना बनाया.जिससे बस अनियंत्रित हो कर खाई में चली गई.घटना के बाद स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरु किया.लेकिन तबतक 09 लोगों की मौत हो गई.इस घटना में घायल 33 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
9 लोगो की मौत और 33 घायल
33 घायलों को अलग अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जिला अस्पताल रियासी में 13,CHC 05,जम्मू GMC 15 लोगों को भर्ती कराया गया है.कई लोगों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है.घटना स्थल पर पुलिस,सेना और CRPF के द्वारा एक संयुक्त अस्थाई कैम्प बनाया गया है.हमलावरों की खोजबीन भी शुरू हो गई है.
4+