Big Breaking: हेमंत सोरेन बने JMM के केंद्रीय अध्यक्ष, पार्टी के संरक्षक गुरुजी ने की ऐतिहासिक घोषणा, लोगों ने लगाया जय झारखंड का नारा

रांची: खेलगांव में शुरू हुए झामुमो के दो दिवसीय 13वें महाधिवेशन में मंगलवार को बड़ी घोषणा की गई. महाधिवेशन में नलिन सोरेन ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को संस्थापक संरक्षक बनाने का प्रस्ताव लाया जिसका सभी ने समर्थन किया. इस संशोधन के साथ यह स्पष्ट हो गया है कि केंद्रीय अध्यक्ष रहे दिशोम गुरु शिबू सोरेन संस्थापक संरक्षक की भूमिका में होंगे. वहीं गुरुजी ने हेमंत सोरेन को JMM का केंद्रीय अध्यक्ष बनाने की घोषणा की. बता दें कि पार्टी में 38 साल बाद ये बदलाव हुआ है. पार्टी सुप्रीमो गुरुजी शिबू सोरेन ने मंच से जैसे ही ये ऐतिहासिक घोषणा की लोगों ने जय झारखंड का नारा लगाना शुरू कर दिया. इसी के साथ अब झामुमो की कमान युवा नेतृत्व के हाथ में होगी.
4+