ऑस्ट्रेलिया में झारखंड की पांच आदिवासी बेटियां मैदान में मचाएंगी धमाल, सलीमा टेटे संभालेंगी हॉकी टीम की कमान

रांची(RANCHI): झारखंड की बेटियां अब राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने वाली है. ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहे हॉकी प्रतियोगिता के लिए झारखंड के सिमडेगा की 5 आदिवासी बेटियों का चयन भारतीय महिला हॉकी टीम में हुआ है. जिनमें सलीमा टेटे, महिमा टेटे, दीपिका सोरेंग, और ब्यूटी डुंगडुंग शामिल है. इस प्रतियोगिता में भारतीय महिला हॉकी टीम की कैप्टन झारखंड की बेटी सलीमा टेटे होंगी. वहीं, झारखंड की पांचों बेटियों के सेलेक्शन के बाद से पूरे राज्य में खुशी की लहर है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच होने वाले हैं. इस टीम की जिम्मेदारी सलीमा टेटे और उप कप्तान नवनीत कौर को बनाया गया है. 26 अप्रैल से 4 मई तक हॉकी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ए और सीनियर ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ पांच मैच होना है. यह मैच झारखंड के लिए बेहद खास है क्योंकि आस्ट्रेलिया दौरे के लिए महिला हॉकी सीनियर टीम में पहली बार सलीमा टेटे की छोटी बहन महिमा टेटे को भी जगह दी गई है. स्टार हॉकी प्लेयर सलीम टेटे के साथ-साथ सीनियर टीम में उनकी छोटी बहन महिमा भी खेलती नजर आएंगी.
वहीं, सलीमा टेटे की छोटी बहन महिमा टेटे का यह पहला मैच होगा जब सीनियर टीम में वह अपना प्रदर्शन दिखाएंगी. इससे पहले सीनियर टीम के 40 सदस्य कोर ग्रुप में भी महिमा का चयन किया गया था. बेहतर प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए उनका नाम आगे किया गया है. इसके अलावा झारखंड की फॉरवर्ड प्लेयर ब्यूटी डुंगडुंग और दीपिका सोरेन भी टीम का हिस्सा हैं. साथ ही स्टैंडबाय खिलाड़ियों में सिमडेगा की अंजना दमदम को भी रखा गया है.
बता दें कि, झारखंड की बदहाली से निकलकर झारखंड को एक नई पहचान यह बेटियां दे रही हैं और दुनिया को बता रही हैं कि कभी भी मंजिल के रास्ते में बदहाली रोड़ा नहीं बनती. जब कुछ कर गुजरने का ठान लो तो वह पूरा होकर ही रहता है. बदहाली की कई तस्वीर भी इन खिलाड़ियों के घर से सामने आई थी. इनके पास खाने को भी अच्छा खाना नहीं था. माड़-भात और सूखा चावल खाकर ये प्रैक्टिस करने जाती थी. लेकिन अपनी कड़ी मेहनत से इन्होंने न सिर्फ अपने परिवार के दिन बदल दिए बल्कि पूरे झारखंड का नाम रोशन भी कर दिया है. साथ ही आज इनके कारण दुनिया झारखंड को भी जान रही है.
4+