BIG BREAKING: रांची के कुप्पुस्वामी रेस्टोरेंट के संचालक ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस


रांची (RANCHI): बड़ी खबर राजधानी रांची से सामने आ रही है. कांके थाना इलाके के कुप्पुस्वामी रेस्टोरेंट के मालिक शंकर नारायण नायर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर कांके पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घर की जांच शुरू की. पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर जरूरी कानूनी कार्रवाई पूरी की और फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया. आत्महत्या का सही कारण अभी साफ नहीं है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में दहशत फैल गई है.
वहीं इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है. जांच टीम शंकर नायर के इस कदम के कारणों की जांच कर रही है. पुलिस स्थानीय लोगों, कर्मचारियों और परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना से जुड़े किसी भी संभावित ट्रिगर या स्ट्रेस के बारे में जानकारी जुटाई जा सके.
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या रेस्टोरेंट से जुड़े दबाव, पैसे की दिक्कत, परिवार में तनाव या पर्सनल वजहों ने उन्हें सुसाइड के लिए मजबूर किया. जांच जारी है, और पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पूछताछ के आधार पर जल्द ही पूरी सच्चाई सामने आ सकती है.
4+