रांची (RANCHI): उत्पाद सिपाही बहाली की प्रक्रिया चल रही है. इस बीच सोमवार की देर शाम सरकार ने तीन दिनों के लिए बहाली की दौड़ को स्थगित कर दिया गया था. जिसे अब पुन: शुरू कर दिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए एडीजी आरके मलिक ने बताया कि 22 अगस्त से शुरू हुई उत्पाद सिपाही बहाली में 12 अभ्यर्थियों की मौत के बाद स्थगित किया गया था. जिसके बाद इस प्रक्रिया को लेकर मुख्यमंत्री ने समीक्षा की गई. जिसके बाद अब फिर से प्रक्रिया शुरू होने वाली है. उन्होंने बताया कि उत्पाद सिपाही की दौड़ में अब तक 1 लाख 87 हजार 400 लोगों ने हिस्सा लिया है. जिसमें 1 लाख 17 हजार छात्र सफ़ल हुए है. अभी 1 लाख 14 हज़ार बचे हुए है. वहीं उत्पाद सिपाही कि दौड़ 10 सितंबर से शुरू होगी.
पलामू में नहीं होगी दौड़
आपकों बता दें कि अब तक 6 हज़ार लोगों को एक साथ दौड़ में भाग लेते थे. लेकिन अब 3 हज़ार ही शामिल होने. जिनकी दौड़ 4 को तारीख को होनी थी वह 10 से 11 सितंबर और 5 को होने वाली दौड़ मे भी बदलाव किए गए है. वहीं पलामू में अब कोई दौड़ नहीं होगी. पलामू के शेष अभ्यर्थियों को 19 और 20 तारीख को रांची और अन्य सेंटर पर लिए जाएंगे. करीब 42 हजार अभ्यर्थी अभी बचे हुए है. इसके साथ ही सुबह 8 बजे के बाद दौड़ नही होगी. मौसम समान्य रहते हुए ही दौड़ होगी.
वहीं अभ्यर्थियों कि मौत पर एडीजी ने कहा कि जिनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. बाकी सभी मामले में रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ साफ़ पाएगा. साथ ही एडीजी ने कहा किसी तरह का कोई मेडिकल प्रॉब्लम है तो वह पहले अपनी जांच और सलाह जरूर ले लें. उसके बाद दौड़ में हिस्सा ले तो बेहतर रहेगा. अभ्यर्थियों की दौड़ से पहले बीपी की जांच होगी. जिन्हें लगे कि वह स्वस्थ्य नहीं है वह उसमें जांच करा सकते है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+