धनबाद(DHANBAD) | एसएसपी एचपी जनार्दनन व ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने सोमवार को चिरकुंडा थाना पहुँच कर अखाड़ा दल के साथ बैठक की. कई दिशा निर्देश दिए. उन्होंने पुलिस अधिकारियों और जवानों को एलर्ट मोड में रहने को कहा है. सभी अखाड़ा का वीडियोग्राफी करने का निर्देश दिया गया है. जहां लाईट की कमी है ,वहां लाईट लगाने की बात कही गई है. अखाड़ा दल को अपने निर्धारित रूट से ही जाने को कहा गया है.
इस दौरान उन्होंने अखाड़ा समितियों के पदाधिकारियों से भी बात की. एसएसपी ने समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि आग जैसे खेलों पर पूर्ण प्रतिबंध है और डीजे पर भी प्रतिबंध है. जहां कोई कमी दिखी, उसे दुरुस्त कराने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने की बात कही. इस दौरान अन्य समुदाय के लोगों से भी बात की और कहा कि इस त्योहार को आपसी प्रेम के साथ संपन्न कराना है. मौके पर एसडीपीओ निरसा रजत मनिक बाखला,चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनिल कुमार सिंह आदि थे.
धनबाद (निरसा ) से विनोद सिंह की रिपोर्ट
4+