गिरिडीह (GIRIDIH): एक करोड़ 9 लाख से भी अधिक रुपया बिहार से चला था. झारखंड होकर उसे बंगाल पहुंचना था .लेकिन बीच में गिरिडीह पुलिस आ गई और रुपया भेजने वालों के मंसूबे पर पानी फिर गया.बुधवार की रात को पुलिस ने यह राशि बरामद की. राशि दो लोगों के पास से बरामद हुई है .वैसे भी चुनाव की घोषणा के बाद प्रशासन और पुलिस सक्रिय है और हर सूचनाओं की छानबीन की जा रही है. इसी क्रम में गिरिडीह पुलिस को बगोदर थाना क्षेत्र में यह सफलता मिली .पुलिस ने रुपया बरामदगी की सूचना आयकर विभाग को दे दी है. तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है. यह बरामदगी बिहार से कोलकाता जाने वाली महारानी बस से हुई है .पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.बुधवार की रात गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता मिली . बिहार से कोलकाता जा रही महारानी यात्री बस की जांच की गई तो बस में ले जाए जा रहे एक करोड़ 9 लाख से अधिक रुपए बरामद किए गए. एक व्यक्ति के पास 67 लाख ₹500 तो दूसरे के पास 42 लाख रुपए मिले. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बस से मोटी रकम बिहार के गया से कोलकाता भेजी जा रही है. इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई और जांच अभियान शुरू किया. जब महारानी बस की जांच की गई तो पुलिस को यह सफलता मिली.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+