Big Breaking : गढ़वा मंडल कारा में छापेमारी , आधी रात में चुनाव आयोग के निर्देश पर करवाई
.jpeg)
Big Breaking : गढ़वा मंडल कारा मे मध्य रात्रि में चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में अचानक छापेमारी की गई। डीसी शेखर जमुवार ने बताया की एसडीएम विजय कुमार और एसडीपीओ नीरज कुमार के नेतृत्व मे यह छापेमारी की गई है एक बजे रात्रि में छापेमारी की गई। इस छापेमारी अभियान मे किसी भी सेल से कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नही हुआ है। गौरतलब है की कुछ ही दिनों मे लोकसभा चुनाव की घोषणा होना है इसी को लेकर मंडल कारा मे यह छापेमारी की गई है , भले ही कुछ ना मिले हो लेकिन इस औचक छापेमारी से जेल में कुछ देर के लिए भगदड़ का माहौल बन गया था ।
4+