Big Breaking: मनोज अग्रवाल होंगे बीसीसीएल के नए सीएमडी, पढ़िए -कब होगा चार्ज हैंडओवर -टेक ओवर


धनबाद: देश की कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया की सबसे बड़ी अनुषंगी इकाई भारत कोकिंग कोल् लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अब मनोज अग्रवाल होंगे. पब्लिक एंटरप्राइजेज सलेक्शन बोर्ड ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है. बता दें कि गुरुवार को पब्लिक इंटरप्राइजेज सलेक्शन बोर्ड ने बीसीसीएल के सीएमडी के पद के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया. बीसीसीएल के डायरेक्टर टेक्निकल मनोज अग्रवाल समेत 12 अधिकारियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था. इंटरव्यू वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई.
पब्लिक इंटरप्राइजेज सिलेक्शन बोर्ड ने 12 अधिकारियों को शॉर्ट लिस्ट किया था, उन में सर्वाधिक पांच वित्त विभाग के अधिकारी थे. चार माइनिंग के अधिकारी को इंटरव्यू में बुलाया गया था. भारतीय रेलवे से दो और दो निजी कंपनियों के दो अधिकारी इंटरव्यू के लिए चयनित हुए थे.बीसीसीएल के सीएमडी अवकाश ग्रहण कर रहे है. उम्मीद की जा रही है कि अगस्त महीने में चार्ज हैंडओवर -टेक ओवर हो सकता है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+