रांची(RANCHI): झारखंड में सियासी हलचल तेज हो गई है. चंपाई के बगावत के साथ ही राजनीति उफान पर है. इसी बीच अब मुख्यमंत्री आवास में हलचल तेज हो गई है. हेमंत सोरेन से मुलाकात करने कोल्हान के कई विधायक पहुंचे है. यह सब तब हो रहा है जब विधायकों के चंपाई के संपर्क में होने की चर्चा हो रही थी. दावा किया जा रहा था कि चंपाई सोरेन के साथ कई विधायक भी बगावत के सुर बुलंद कर सकते है. लेकिन हेमंत ने हालात को भांप लिया और सभी विधायकों को रांची बुलाया है.
बता दें कि झारखंड में चंपाई सोरेन ने बगावत किया तो हेमंत भी टेंशन में हो गए थे. चर्चा हो रही थी कि रामदस सोरेन, मंगल कालिंदी,समीर मोहंती और संजीव सरदार पूर्व मुख्यमंत्री के संपर्क में है. सूत्रों की मानें तो खड़कपुर में सभी विधायकों के साथ चंपाई ने एक बैठक भी की थी. हालांकि कोई भी विधायक इस बैठक की बात को स्वीकार नहीं कर रहा है. आखिर चंपाई के साथ क्या कुछ बात विधायकों के साथ हुई थी और दिल्ली जाने के बाद भी क्या चंपाई ने किसी से संपर्क किया था. इसके साथ कई बिंदुओं पर हेमंत विधायकों से बात करेंगे.
देखें तो चंपाई सोरेन कोल्हान से आते हैं और कोल्हान में एक बड़ा प्रभाव है. लेकिन अब पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन अलग राह तलाशने में लगे है. ऐसे में सरकार को कोई खतरा ना हो इसकी तैयारी में हेमंत भी लग गए है. विधायकों से बात कर आगे की रणनीति को तय करेंगे. अगर कुछ हालत बनते है तो इससे कैसे बाहर आना है. साथ यह बैठक एकजुटता दिखाने की कोशिश है.
4+