बगहा(BAGAHA): गंडक नदी पार करके खेतों में काम करने गए लगभग 60 मजदूर बाढ़ के पानी में फंस गए हैं. इनमें बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल हैं. बेतिया से आयी एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. दरअसल, शनिवार की सुबह ये मजदूर खेतों में काम करने गए थे, तब अचानक गंडक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया और वे चारों तरफ से पानी में घिर गए. स्थानीय प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एसडीआरएफ टीम को बुलाया, जो अब रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है.
मजदूरों की स्थिति
फंसे हुए मजदूरों में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल हैं, जिन्हें जल्द से जल्द सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि कल सुबह से सभी भूखे हैं जिनके खाने के लिए गुड और चूड़ा भी एसडीआरएफ टीम के साथ भेजा जा रहा है. बगहा के स्थानीय प्रशासन ने बताया कि एसडीआरएफ टीम को सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. प्रशासन ने लोगों से धैर्य बनाए रखने और सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की है.
रेस्क्यू ऑपरेशन की तैयारी
एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू के लिए सभी आवश्यक उपकरणों के साथ तैयारी की है. टीम के सदस्य नावों और अन्य बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और जल्द से जल्द फंसे हुए मजदूरों को सुरक्षित निकालने का प्रयास कर रहे हैं.
रिपोर्ट : ऋषि नाथ
4+