धनबाद(DHANBAD) | धनबाद के सबलपुर में सरकारी ओल्ड एज होम में सोमवार और मंगलवार को मिलाकर चार लोगों की मौत हो गई है. मौत किन वजह से हुई है, इसके कारण का पता नहीं चला है. लेकिन ओल्ड एज होम संचालक ने चार लोगों की मौत की सूचना जिला प्रशासन को नहीं दी है. जबकि नियम के अनुसार इसकी तत्काल सूचना जिला प्रशासन को दी जानी चाहिए थी. उसके बाद ही शव का अंतिम संस्कार कराया जा सकता है. लेकिन जानकारी मिली है कि शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है, लेकिन जिला प्रशासन को सूचना नहीं दी गई है.
जिला कल्याण पदाधिकारी को इसकी कोई सूचना नहीं है. अब जांच शुरू हुई है. बताया जाता है कि सरकारी ओल्ड एज होम को लालमणि वृद्ध आश्रम को चलाने के लिए दिया गया था. फिलहाल सरकारी ओल्ड एज होम में 19 लोग थे, जिनमें चार की मौत हो गई है. सूचना के मुताबिक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें गोलू चक्रवर्ती (उम्र 75 साल), भास्कर डे (उम्र 82 साल), मिनु भट्टाचार्य (उम्र 84 साल )और जमुना देवी (उम्र 90 साल) शामिल है. पता चला है कि जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को सूचना नहीं दिए जाने की बात को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. किन परिस्थितियों में संचालक ने इतनी बड़ी सूचना को प्रशासनिक अधिकारियों के नोटिस में नहीं लाया, यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+