धनबाद(DHANBAD): धनबाद में गुरुवार को धरती डोली. भूकंप का केंद्र सिंदरी था. 3.6 मेग्नीट्यूड के रफ्तार से यह भूकंप आया था. भूकंप का समय 3:45 बताया गया है. आईआईटी आईएसएम के एसोसिएट प्रोफेसर मोहित अग्रवाल ने भूकंप की पुष्टि की है. जो लोग भूकंप महसूस किये ,वह तो थोड़ी देर के लिए परेशानी में पड़ गए. लेकिन काफी गहराई में जमीन डोली, इसलिए भूकंप का बहुत एहसास नहीं हुआ. कोई क्षति भी नहीं हुई है.
क्यों आता है भूकंप
विशेषज्ञ बताते है कि पृथ्वी कई लेयर में बंटी होती है और जमीन के नीचे कई तरह की प्लेट होती है. ये प्लेट्स आपस में फंसी रहती हैं, लेकिन कभी-कभी ये प्लेट्स खिसक जाती है, जिस वजह से भूकंप आता है. कई बार इससे ज्यादा कंपन हो जाता है और इसकी तीव्रता बढ़ जाती है. भारत में धरती के भीतर की परतों में होने वाली भोगौलिक हलचल के आधार पर कुछ जोन तय किए गए हैं और कुछ जगह यह ज्यादा होती है तो कुछ जगह कम.
5 जोन में बनता गया है पूरे देश को
इन संभावनाओं के आधार पर भारत को 5 जोन बांटा गया है, जो बताता है कि भारत में कहां सबसे ज्यादा भूकंप आने का खतरा रहता है. इसमें जोन-5 में सबसे ज्यादा भूकंप आने की संभावना रहती है और 4 में उससे कम, 3 उससे कम होती है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+