दुमका(DUMKA):छठ महापर्व के मौके पर दुमका शहर में चोरों ने आतंक मचा रखा था. 18 और 19 नवंबर को चोरों ने नगर थाना क्षेत्र में 3 घरों को निशाना बनाया था. इसमें 2 बंद घर को उस वक्त निशाना बनाया जब घर के सदस्य छठ मनाने गए थे, जबकि एक घर में गृहस्वामी के घर में रहते ही चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी के दो कांडों का किया उद्भेदन
इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी के दो कांडों का उद्भेदन करते हुए 4 चोरों को गिरफ्तार किया है. नगर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हीरो शो रूम के पीछे एक बंद घर मे हुई चोरी कांड का पूरी तरह उद्भेदन कर लिया गया है. इस मामले में चार चोर को लूटपाडा मुहल्ला से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस गिरफ्त में आये चोर का नाम मो शमशेर उर्फ धुनिया, सकीम अंसारी, मो अब्दुल और मो शहवाज है. इनके पास से चोरी के लैपटॉप, मोबाइल फ़ोन सहित जेवरात बरामद कर लिया गया है.
पुलिस ने चोरी की कार को जामा थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है
एसपी ने बताया कि 18 की रात पुलिस लाइन के समीप सेवानिवृत प्रोफ़ेसर के घर मे चोरी हुई थी. चोर द्वारा लैपटॉप, मोबाइल, नकद सहित गराज से कार की चोरी हुई थी. इस मामले में कार को जामा थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है.उन्होंने बताया कि इस मामले में चोर को चिह्नित कर लिया गया है. जल्द ही सभी चोर सलाखों के पीछे होंगे.
पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे थे
जबकि तीसरी चोरी प्रभात नगर मुहल्ले में हुई थी. पुलिस उसके उद्भेदन का प्रयास कर रही है.एसपी ने बताया कि चोरी की घटना के उद्भेदन में शामिल पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा. लगातार हो रही चोरी की घटना से एक तरफ जहां शहरवासी दहसत के साये में जी रहे थे. वहीं पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे थे. चोरी की घटना का त्वरित उद्भेदन निश्चितरूप से पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जायेगी.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+