धनबाद(DHANBAD): धनबाद के डॉक्टरों ने प्राइवेट अस्पताल बंदी के निर्णय को वापस ले लिया है. उपायुक्त वरुण रंजन की मौजूदगी में शुक्रवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों के साथ वार्ता हुई. वार्ता में सिटी एसपी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. अधिकारियों ने डॉक्टरो को भरोसा दिया है कि उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा. उन्हें सलाह दी गई है कि अपने अस्पताल या जगह पर, एक रजिस्टर रखें, वहां टाइगर मोबाइल या पेट्रोलिंग टीम के लोग जाएंगे और उसमें अंकित करेंगे. प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की बातों से संतुष्ट होते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने हड़ताल वापस ले ली है.
तीन दिन की बंदी का लिया गया था निर्णय
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 30,31 और पहली जनवरी को प्राइवेट अस्पताल बंद करने का निर्णय लिया था. इसकी घोषणा गुरुवार को की गई थी. हालांकि इसके पहले अनिश्चितकालीन बंदी की बात डॉक्टर कर रहे थे लेकिन अनिश्चितकालीन बंदी को 3 दिन की बंदी में बदल दिया गया था. यह बंदी सर्वमंगला नर्सिंग होम के संचालक से एक करोड रुपए रंगदारी मांगने के खिलाफ की जा रही थी. हड़ताल वापस लेने की पुष्टि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एके सिंह ने टेलीफोन पर की है. उन्होंने बताया कि उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिया है कि उनकी समस्याओं पर कार्रवाई की जाएगी. इधर, सर्वमंगला नर्सिंग होम से रंगदारी मांगने के मामले में डॉक्टरों के दबाव के बाद गुरुवार को प्राथमिक की दर्ज की गई थी. केस नहीं होने से भी डॉक्टर नाराज थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+