रांची(RANCHI): झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है. इस बीच दिल्ली में चंपाई सोरेन पहली बार मीडिया के सामने आए. लेकिन अभी भी उनके तेवर कम नहीं दिखे. सभी विकल्प खुले होने की बात कही है. साथ ही आगे की रणनीति तय करने की बात कही है. चंपाई सोरेन होटल ताज में दो दिनों से है. इस बीच अब मंगलवार को दोपहर 12.30 में होटल को छोड़ दिया है. अब झारखंड लौट रहे है.
चंपाई सोरेन ने कहा कि वह निजी काम से दिल्ली आए थे. अपना काम खत्म होने के बाद वापस लौट रहे हैं. उन्होंने बताया कि अपने क्षेत्र सरायकेला जाएंगे.अभी सभी विकल्प उनके लिए खुले हुए है. आगे क्या करना है यह बाद में तय करेंगे. उन्होंने कहा कि हेमंत या किसी भाजपा नेता से कोई मुलाकात या बात नहीं हुई है. वह जहां थे वहीं है. बता दें कि शुक्रवार को चंपाई दिल्ली पहुंचे थे. उसके बाद से चर्चा शुरू हुई की चंपाई भाजपा का दामन थाम सकते है. लेकिन चंपाई ने साफ कर दिया था की वह निजी काम से दिल्ली पहुंचे है.
लेकिन शनिवार को चंपाई ने बगावत का एलान कर दिया. पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाया था. साथ ही तीन विकल्प के बारे में लिखा की नई पार्टी बनाएंगे या राजनीत से सन्यास ले लेंगे. तीसरा किसी के साथ आगे का सफर तय करेंगे. अब इसी से चर्चा शुरू हुई कि चंपाई सोरेन भाजपा में शामिल हो सकते है. सूत्रों की मानें तो चंपाई सोरेन की मुलाकात कई भाजपा नेताओ से हुई है. कई बिंदुओं पर लंबी बात हुई है. अब देखना होगा कि क्या चंपाई दिल्ली से लौटने के बाद कोई खेला करते है या फिर वापस अपने घर यानि झामुमो में ही रहेंगे.
4+