रांची - सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के साथ सरायकेला जिले के मोहनपुर में जिस प्रकार की घटना हुई उससे भाजपा में आक्रोश देखा जा रहा है भाजपा ने पुलिस पर आरोप लगाया है भाजपा का प्रतिनिधिमंडल शिकायत पत्र लेकर चुनाव आयोग पहुंचा.
भाजपा के प्रति निधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की शिकायत
भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल ने गीता कोड़ा प्रकृति हमला और बंधक बनाए जाने के मामले को लेकर आक्रोश व्यक्त किया है.भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के क्षेत्र में इस तरह की आपराधिक घटना कोई और नहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और कार्यकर्ताओं ने की है. गीता कोड़ा को लगभग 3 घंटे तक बंधक बनाए रखा गया.उससे पहले उनके साथ बदसलूकी की गई. घटना के वक्त जब इसकी जानकारी फोन पर बाबूलाल मरांडी को मिली तो उन्होंने लोहरदगा से ही जिले के एसपी को फोन लगाया कई अन्य भाजपा नेताओं ने भी फोन किया लेकिन एसपी ने फोन नहीं उठाया. भाजपा का आरोप स्थानीय थाना प्रभारी पर भी है. भाजपा नेता सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जिले के उपायुक्त ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की.
क्या कहा भाजपा प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने
भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार को पत्र देकर जिले के एसपी की कथित लापरवाही की शिकायत की. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे विधि प्रकोष्ठ के संयोजक अधिवक्ता सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को कहा कि जिले के एसपी को हटाया जाना चाहिए. सरायकेला जिले के मोहनपुर में चुनाव प्रचार के लिए गई गीता कोड़ा के साथ जिस प्रकार की घटना हुई, उसमें तो कोई अनहोनी हो सकती थी. उधर गीता कोड़ा के पति पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने आरोप लगाया है कि यह सब झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा कराया गया है. उधर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं का कहना है कि यह भाजपा और गीता कोड़ा की अकर्मण्यता को लेकर स्थानीय लोगों का आक्रोश था.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने क्या कहा ?
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने भाजपा के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि वे इसकी जांच करवाएंगे.सरायकेला खरसावां के उपायुक्त से उन्होंने रिपोर्ट मांगी है. एसपी के द्वारा फोन नहीं उठाए जाने के मामले को भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने गंभीरता से लिया है.
4+