धनबाद(DHANBAD): कतरास के खरखरी में बिजली संकट ने शनिवार को बड़ा हंगामा करा दिया. बिजली संकट झेल रहे लोगों का धैर्य टूट गया और मारपीट पर उतारू हो गए. ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग भी की गई. बीसीसीएल के खरखरी में बिजली लेने के विवाद में दो पक्षों के बीच शुक्रवार की देर रात को मारपीट हुई थी. यह विवाद पूरी तरह से शांत नहीं हुआ था. शनिवार की दोपहर दोनों पक्षों के बीच फिर एक बार पुलिस के सामने ही मारपीट और पत्थर बाजी शुरू हो गई. इस घटना में पुलिसकर्मी समेत आधा दर्जन लोगों के चोटिल होने की सूचना है.
हवाई फायरिंग भी की गई है. हवाई फायरिंग से इलाका दहल उठा था. सूचना पर कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची ,तब जाकर भीड़ नियंत्रित हुई. ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी समेत बाघमारा डीएसपी भी पहुंचे. घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है. कोयलांचल में गुरुवार की रात आई आंधी -बारिश से गर्मी से तो लोगों को राहत मिली लेकिन बिजली व्यवस्था चरमरा गई थी. कई जगहों पर पेड़ गिर गए थे. बारिश के बाद भी उमस कम नहीं हुई थी. इस वजह से लोग परेशान थे. शुक्रवार की रात से खरखरी में शुरू हुआ विवाद शनिवार को मारपीट, पत्थरबाजी, फायरिंग के रूप में सामने आई.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+