गिरिडीह (GIRIDIH): साइबर अपराध के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है. गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने गांडेय थाना इलाके के सोनाजोरी गांव में पहाड़ी के समक्ष साइबर अपराध कर रहे एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है.
गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी
गिरफ्तार साइबर अपराधी गांडेय थाना इलाके के भंडरकुंडा का रहने वाला मो. शफीक अंसारी है. शफीक के पास से पुलिस ने 8 आईफोन समेत अलग-अलग कंपनियों के 14 मोबाइल फोन को जब्त किया है. एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने उक्त आशय की जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांडेय थाना इलाके के सोनाजोरी गांव में पहाड़ी के समीप कर कुछ साइबर अपराधी साइबर क्राइम कर रहे हैं. इसी सूचना के बाद गांडेय थाना प्रभारी साकेत कुमार के नेतृत्व में छापेमारी का दल सोनाजोरी पहाड़ी के समीप छापेमारी कर एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.
रिपोर्ट. दिनेश कुमार
4+