जमशेदपुर में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, आतंकी संगठन से सांठ-गांठ के आरोप में चार गिरफ्तार, हो रही है पूछताछ
![जमशेदपुर में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, आतंकी संगठन से सांठ-गांठ के आरोप में चार गिरफ्तार, हो रही है पूछताछ](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/37876/WhatsApp-Image-2023-12-18-at-13.25.57.jpeg)
जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में रविवार की देर रात एनआईए की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है.जिसमे आतंकी संगठन से साथ सांठ-गांठ के आरोप में चार लोगों को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया है. वहीं गिरफ्तार सभी आरोपियों को जमशेदपुर के सर्किट हाउस में रखा गया है.
सर्किट हाउस में ही सभी आरोपियों से एनआईए की टीम पूछताछ कर रही है
वहीं जमशेदपुर के सर्किट हाउस में ही सभी आरोपियों से एनआईए की टीम पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक बीती रात एनआईए की टीम ने जुगसलाई गौरी शंकर रोड और मानगो के आजादनगर में दबिश देकर इन चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है की इन सभी का आतंकी संगठन के साथ संबंध है.
सूत्रों के मुताबिक ये सभी आरोपी आतंकी संगठनों के लिए पैसे जुगाड़ करते है
सूत्रों के मुताबिक ये सभी आरोपी आतंकी संगठनों के लिए पैसे जुगाड़ करते है, और इसके साथ नए लड़कों की बहाली भी करने का जिम्मा लेते है.वहीं आपको बता दें कि अब तक एनआईए की ओर से किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि इसके बारे में अब तक नहीं की गई है.
4+