देवघर(DEOGHAR): देवघर में तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गयी है. तीनों नगर थाना छेत्र के साकेत बिहार मोहल्ला के रहने वाले थे. 14 से 16 वर्ष उम्र के थे लड़के. बताया जा रहा है कि 4 दोस्त नंदन पहाड़ घूमने के लिए गए. घूमने के बाद चारों को पास के तालाब में नहाने का मन कर गया. चारों तालाब के पास पहुंचे भी लेकिन नहाने का मूड बदल दिया. नहाने का मन बदलने के बाद उनमे से एक दोस्त पैर धोने के लिए तालाब के पास गया और फिसल कर उसमें गिर गया. उसको तैरना नहीं आता था इसलिए तालाब की गहराइयो में समाने लगा.
बचाने में डूबे बाकी भी दोनों दोस्त
अपने बीच के दोस्तों को डूबता देख उसको बचाने के लिए 2 अन्य मित्र तालाब में कूद पड़े. इसी क्रम मेे तीनो तालाब में डूब गए. इनके साथ आए चौथे लड़के ने हल्ला मचाना शुरू किया. तालाब के पास भीड़ बढ़ने लगी. घटना की सूचना मिलते ही श्रावणी मेला में प्रतिनियुक्त ndrf की टीम ने पहुंच कर तीनों को तालाब से बाहर निकाला. तीनों को नगर थाना पुलिस द्वारा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सको ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों द्वारा हंगामा किया गया.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+