बोकारो(BOKARO): बोकारो के चंदनकियारी स्थित सियालजोरी वेदांता इलेक्ट्रोस्टील प्लांट में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट होने से चार मजदूर घायल हो गए .जिसमें एक मजदूर की स्थिति गंभीर बनी हुई है .सभी घायलों को बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं. प्लांट में हुए हादसे पर चंदनकियारी के पूर्व विधायक उमाकांत रजक ने इसे प्लांट प्रबंधन की बड़ी लापरवाही बताया है.
टेस्टिंग के दौरान ट्रांसफार्मर में हुआ ब्लास्ट
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की सुबह लगभग 10:30 बजे के करीब मजदूर प्लांट के अंदर एमआरएस विभाग में कार्य कर रहे थे. इसी टेस्टिंग के दौरान ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हुआ और उसमें आग लग गई. वहां कार्य कर रहे चार मजदूर घायल हो गए. जिसमें एक मजदूर की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सभी मजदूर एलबी कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी बताए जा रहे हैं. कंपनी के सेफ्टी ऑफिसर वेंकटेश ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे हैं. 4 लोग घायल हुए हैं. सभी का बेहतर इलाज कराने की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने सख्ती से किसी तरह का समझौता करने से इनकार किया.
रिपोर्ट: संजय कुमार, गोमिया(बोकारो)
4+